नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे द्वरा ने दारू बीडीओ के रूप में प्रभार ग्रहण किया
दारू / हजारीबाग: दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे द्वरा प्रभार ग्रहण किया है लोकेश बारंगे द्वरा ने बतलाया कि ब्लॉक में जितने भी जनहित कार्य योजना चल रही है। सभी कार्य बेहतर तरीके से लागू हो ग्राउंड स्तर पर और प्रखंड में जितने भी कार्य चल रहे हैं। सारे कार्य पर पैनी नजर रखेंगे। विभाग के संबंधित सभी पदाधिकारी लोग के साथ समीक्षा बैठक की गई। और सभी विभाग के पदाधिकारी से वार्तालाप किया गया। दारू प्रखंड के विकास पदाधिकारी के रूप में लोकेश बारंगे द्वरा 16 दिसम्बर 2024 से लेकर 12 जनवरी 2025 तक कार्य करेंगे।