डिंडोरी जनपद पंचायत शहपुरा ग्राम पंचायत डूबा माल,,,,, स्कूल में मिड डे मील के नाम पर भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं मिड डे मील के नाम पर दाल चावल ही मिल पाता है,,,, मध्य प्रदेश शासन ने बच्चों के लिए करोड़ों रुपए मिडडेमील में खर्च किया जाता है फिर भी देखा जाए तो मिड डे मील के नाम ही रह गया है किसी प्रकार का सुविधा देखने को नहीं मिल रहा है ना तो गैस सिलेंडर तक दर्शन देखने की दुर्लभ है जब कि शासन द्वारा गैस सिलेंडर हर स्कूल में प्रदान किया गया है इसके बावजूद भी गैस सिलेंडर से खाना नहीं बन रहा है मिड डे मील के जिम्मेदार अधिकारियों ने एक बार भी मिड डे मील की या स्कूल की भी निरीक्षण नहीं किया गया मिड डे मील के जिम्मेदार अधिकारियों ने ऑफिस में बैठकर कुर्सी ही तोड़ने के लिए हैं जब कि महीने का सैलरी उठाने में सक्षम जब इंडियन टीवी न्यूज़ का टीम पहुंच कर ग्राम वासियों से बातचीत किया तो बताया गया की जब से स्कूल खुला है तभी से लकड़ी से खाना बनाया जाता है और हर रोज दाल चावल ही बनता है जब हमारी टीम बच्चों से बात किया तो बच्चों ने साफ-साफ कह दिया कि हमें दाल चावल ही मिलता है जब ग्राम नागरिकों ने साफ तौर से कहा सरासर यहां पर पूरे तरीके से अध्यक्ष और सचिव ने मिलकर घोटाला करते हैं ग्राम वासियों ने कहा इसकी निरीक्षण होना चाहिए दायित्व बनता है कि जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते निरक्षण करना चाहिए,,,,,जब बच्चों से पूछा गया कि तो बच्चों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें 15 अगस्त में पूडी और खीर खाने को मिला है बाकी दिन केवल दाल और चावल ही दिया जाता है हमें सब्जी नसीब नहीं है ,,,,, ना ही स्कूल पर गैस सिलेंडर से खाना भी नहीं बनते देखा गया ,,, बच्चों से पूछा गया की निरीक्षण में कोई जिम्मेदार मिड डे मील के अधिकारी स्कूल पर आकर निरीक्षण किया गया है कि नहीं बच्चों के जवाब मिला नहीं,,,,,, संवाददाता नरेश मरावी डिंडोरी,,,, खबर के लिए संपर्क 6263671941