अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत राहत वितरण में कदापि देरी न हो – कलेक्टर श्रीमती चौहान
सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
ग्वालियर 17 दिसम्बर 2024/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित प्रकरणों में राहत वितरण में देरी न हो। इन प्रकरणों को प्राथमिकता दें और पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराएँ। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार भी उनके साथ थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मंगलवार को सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के समस्त रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने धरती आभा जनजाति उत्कर्ष महाअभियान के तहत चल रहीं गतिविधियों की वस्तुस्थिति जानीं। उन्होंने पीएम जनमन अभियान के तहत जिले की सहरिया बहुल गाँवों में शेष सहरिया हितग्राहियों के आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने सहित पात्रता अनुसार लाभान्वित कराने के निर्देश भी इस अवसर पर दिए।
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव इंडियन टीवी न्यूज चैनल नैशनल