उरई(जालौन):
उरई कलैक्ट्रेट में पेंशनर दिवस का आयोजन:
किसी भी विभागाध्यक्ष के पास पेंशन से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे- डीएम
कुल 12741 पेंशनरों को उनसे संबंधित खाते मे 43 करोड़ 89 लाख 45 हजार 823 रु. का भुगतान किया गया।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वरिष्ठ कोषागार कार्यालय में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह के समन्वयन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया । पेंशनर दिवस के मौके पर पेंशनरों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने पेंशनरों से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कार्यालयाध्यक्ष के पास पेंशन से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि पेंशनर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। माह नवम्बर 2024 में पेंशनरों से जीवित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात कुल 12741 पेंशनरों को उनके सम्बन्धित खाता संख्या में मु0 43,89,45,823.00 का भुगतान किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलैस योजना के अंतर्गत इस कोषागार से 2124 सिविल पेंशनरों का आवेदन अप्रूव किया जा चुका है। माह नवम्बर 2024 तक कुल 8431 पेंशनरों द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (ऑनलाइन) जमा किया गया है। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से पेंशनर देश-विदेश के किसी भी क्षेत्र से अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र कोषागार में बिना उपस्थित हुए सीधे ऑनलाइन बेवसाइट के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि पेंशनर्स के लिए एक सुसज्जित हाल बनाया जाएगा, ताकि पेंशनरों को बैठने में कोई कठिनाई न हो। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को सम्मानित कर अंग वस्त्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार पेंशनरों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने पेंशनर्स को स्वस्थ रहने और दीर्घायु की कामना की। जिलाधिकारी ने पेंशनरों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन समाज के लिए अमूल्य है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है, उनकी देखभाल में कोई कमी न रखें। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रशासन की तरफ से हर मदद की बात की और आश्वासन दिया कि भविष्य में पेंशनरों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधकारी नेहा ब्याडवाल, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह आदि सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा, जिला ब्यूरो प्रमुख, उरई-जालौन)उ.प्र.