चौकीदार भर्ती में बरही अंचल अन्तर्गत बीट सख्या-3/9 के कुल 14 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र को रदद् कर दिया गया है।
हजारीबाग:उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में दिनाक 06 दिसंबर 2024 को नियुक्ति समिति की बैठक के कंडिका 13 में लिये गये निर्णय के अनुसार बरही अंचल अन्तर्गत बीट संख्या-3/9, जिसमें 14 आवेदन स्वीकृत थे, किन्तु दिनांक 20.सितम्बर .2024 को अनुकम्पा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार उस बीट के मृत चौकीदार के आश्रित को चौकीदार के पद पर नियुक्त किया गया है, जिसके आलोक में संबंधित बीट की रिक्त्ति समाप्त हो गयी।
दिनांक 14 दिसंबर 2024 को उक्त बीट से संबंधित सभी 14 (चौदह) स्वीकृत अभ्यर्थियों का टंककीय भूलवश प्रवेश पत्र निर्गत हो गया है।
अतः बरही अंचल अन्तर्गत बीट सख्या-3/9 के कुल 14 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र को रदद् कर दिया गया है।
सभी अभ्यर्थियों की विवरणी निम्नवत है: