एसएसपी के निर्देशन पर हरिद्वार पुलिस की नई पहल
हरिद्वार पुलिस ने आयोजित की क्विज प्रतियोगिता, विजेता छात्रों को मिली चमचमाती ट्रॉफी
हरिद्वार “कलियर” पुलिस ने डिग्री कॉलेज धनौरी में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सेमिनार किया आयोजित छात्रों और शिक्षकों को साइबर फ्रॉड, पासवर्ड सुरक्षा, फर्जी लोन एप्स, और सोशल मीडिया सुरक्षा की दी जानकारी
लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सराहा
आमजन को जागरूक करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा निर्देशित क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार जगह जगह जाकर कार्यशाला/चौपाल आयोजित की का रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21-12-2024 को थाना कलियर पुलिस द्वारा डिग्री कॉलेज धनौरी में एक वृहद सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य और लगभग 250 छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन और व्याख्यान के माध्यम से साइबर अपराधों के खतरों और बचाव के तरीकों पर जानकारी दी। वेतन खातों, एटीएम पिन, डिजिटल फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप्स, सोशल मीडिया फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी से सावधान रहने पर जोर दिया। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, पासवर्ड सुरक्षा, और साइबर हेल्पलाइन नंबर (112, 1090, 1098, 1930) का महत्व भी बताया गया।
सेमिनार के दौरान चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा खुद के द्वारा तैयार किया हुआ साइबर सुरक्षा पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें धनौरी डिग्री कॉलेज के कुणाल राजपूत B.sc प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, मुराद अली ने द्वितीय स्थान, कुमारी कशिश कक्षा 12th की छात्रा ने तृतीय स्थान एवं हरप्रीत सिंह B.sc प्रथम सेमेस्टर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, चारों छात्र छात्राओं को चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में धनौरी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 विजय कुमार, नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के प्रधानाचार्य विजेन्द्र कुमार, डॉ0 परविंदर कौर, डॉ0 सुमित कुमार पांडे तथा कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे, कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों व छात्र-छात्राओं ने पुलिस के इन प्रयासों की प्रशंसा की।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक