अनूप मंडल की केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल ने की कड़ी निंदा
दमोह : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने देश में जैन धर्म के खिलाफ आपत्ति जनक बयान देने वाले राजस्थान के अनोप मंडल की आज कड़ी निंदा करते हुए इसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की बात की है। साथ ही इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री जी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ट्विटर पर अपनी बात शेयर की है, साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत से भी अपने प्रदेश में पनप रही ऐसी शक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा है। मंत्री जी ने कहा देश में ऐसी ही धर्म विरोधी और संस्कृति विरोधी ताकते देश को कमजोर कर रही हैं, हमें सावधान रहना चाहिए और इन शक्तियों का पुरजोर विरोध करना चाहिए।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश