यूपीपीसीएस प्री परीक्षा :: वाराणसी में मात्र 5 मिनट लेट होने पर भी नहीं मिला प्रवेश, सुबह 6 बजे ही केंद्रों के बाहर जुटे कई अभ्यर्थी
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी में जौनपुर और प्रयागराज समेत आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 5 बजे से ही लोग बसों, प्राइवेट कार और ट्रेनों से वाराणसी पहुंचे हैं। इसकी वजह से सुबह 6 बजे से ही शहर में काफी बिजी ट्रैफिक रहा।
बंद रहेंगी आसपास की फोटोकॉपी की दुकान
आज जिले के 49 केंद्रों पर 22656 अभ्यर्थी पीसीएस प्री की परीक्षा में बैठेंगे। पहली पाली 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली में 2.30 से 4.30 तक परीक्षा होगी। परीक्षा से तीन घंटे पहले यानी सुबह 6.30 बजे कोषागार के डबल लॉक से प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में इन्हें पहुंचाया जाएगा। परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही कक्ष निरीक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी।
डीएम एस राजलिंगम ने शनिवार को कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण कराए के लिए सभी सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों/केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक केंद्रों को सेनेटाइज करवा लें। आयोग से भेजे गए प्रतिनिधि व एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने परीक्षा में आने वाली समस्याओं और बारीकियों से अवगत कराया।