नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
जनपद मऊ से प्रयास वेलफेयर सोसाइटी एवं तहज़ीबुन्निसा मैक्स फाउंडेशन के संयुक्त फ्री मेडिकल कैम्प का तकरीबन 500 लोगों ने उठाया चिकित्सा का फायदा
जनपद मऊ में आज रविवार को नगर के हमीदपुरा चट्टी स्थित मदरसा महदूल कुरान वसुन्नाह में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें प्रयास वेलफेयर सोसाइटी एवं तहज़ीबुन्निसा मैक्स फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मऊ जिले के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी एवं 3 दिनों की मुफ्त दवाओं के साथ ही ( जी फोनिक्स ) द्वारा जांच भी लोगों को मुहैय्या कराया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा लगभग पांच सौ लोगों ने इस फ्री मेडिकल कैम्प का लाभ उठाकर फ्री मेडिकल कैम्प को सफल बनाया। समाज के गरीब असहाय एवं ज़रूरतमंद लोगों को कैम्प के माध्यम से निशुल्क सेवाओं से लाभांवित हुए व लोगों की मदद हुई। इस कार्यक्रम में शहरके सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं का भी हौसला बढ़ाया गया। एवं समाज में स्वास्थ को लेकर जागरूकता का संदेश देने वाले युवाओं को भी शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा शॉल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कैम्प में प्रयास वेलफेयर सोसाइटी एवं तहज़ीबुन्निसा मैक्स फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे, खासकर प्रयास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमाल अख्तर नदीम, प्रबंधक कासिम अंसारी सामाजिक, उपाध्यक्ष रज़िउर्रहमान,सचिव कमाल अख्तर, महासचिव दाऊद भाई, कोषाध्यक्ष हाजी सरफराज़ अहमद, संरक्षक वसीम अहमद, सईदुर्रहमान अंसारी (NSUI),ओसामा ज़ैन, मोहम्मद काशिफ, फहीम अंसारी, शाहिद जमाल, मोहम्मद रेहान, सैफ अली, अबु शहमा,नूर आलम, फहीम अंसारी, इज़हारूल हक़ व खुर्शीद आलम आदि लोग उपस्थित रहे।