उपायुक्त ने एनटीपीसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग

उपायुक्त ने एनटीपीसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की

हजारीबाग:उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में एनटीपीसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने एनटीपीसी के अंतर्गत संचालित चट्टीबरियातू कोल माइनिंग परियोजना, केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना, बादम कोल माइनिंग परियोजना और पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टिंग सड़क, स्कूल टैगिंग, ट्रांसपोर्टिंग,ओबी डंप, पेमेंट, जीएम लैंड का सत्यापन आदि से संबंधित कार्य, स्टैटमेंट 6, बिरहोर परिवारों के विस्थापन संबंधित मामलें आदि की जानकारी ली।

बैठक में उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना के अधिकारी को जोरदाग गांव में बने 2.2 किमी ट्रांसपोर्टिंग सड़क की निर्माण प्रक्रिया को पूर्ण कर जल्द शुरुआत करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने जोरदाग स्कूल के बच्चों को मुंडाटोली स्कूल में शिफ्ट करने, स्कूल के लिए नए लैंड को चिन्हित करने और बिरहोर परिवारों को बसाने के लिए लैंड चिन्हित करने का निदेश संबंधित अंचलाधिकारी व संबंधित माइनिंग परियोजना के अधिकारी को दिया। बैठक में उपायुक्त ने नवाखाप जाने के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने और संबंधित पदाधिकारी को पगार स्कूल को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने केरेडारी कोल माइंस के पदाधिकारी से भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, स्टेटमेंट 6, कन्वेयर कॉरिडोर,शिफ्टिंग ऑफ हाउस की जानकारी ली और अवैध रूप से बना रहे मकानों को ध्वस्त करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट के अधिकारी ने उपायुक्त को स्टेटमेंट 6 की पेंडिग, जीएम और जेजे लैंड से संबंधित परेशानी, आर एन्ड आर कॉलोनी, चेपाकला स्कूल को शिफ्ट करने आदि मामलों से अवगत कराया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित सीओ से समन्वय बनाकर पेंडिंग आदि मामलों को दूर करने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय के, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सदर डीसीएलआर सहित एनटीपीसी के कई प्रतिनिधि व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment