डा.अम्बेडकर पर गृहमंत्री द्वारा टिप्पणी के विरोध में बसपा ने किया विरोध प्रदर्शन:
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपा:
उरई(जालौन):
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद सत्र में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में बसपा नेताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराया तथा कलेक्ट्रेट पहुंच कर चित्रकूट -झांसी मंडल कोर्डिनेटर लालाराम अहिरवार के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष अतर सिंह पाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा बसपा के वरिष्ठ नेता डा. बृजेश जाटव मंडल कोर्डिनेटर, पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, मानवेन्द्र पटेल मुख्य प्रभारी झांसी मंडल, सुरेश चंद्र गौतम झांसी मंडल प्रभारी, विधानसभा उरई अध्यक्ष वीरपाल सिंह (बबलू) दोहरे भगवती शरण पांचाल जिला सचिव, अल्ताफ भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बालाराम, जिला प्रभारी डा. देवेन्द्र कुमार, जितेंद्र दयालु जिला प्रभारी, संजय गौतम, रामसनेही बाबू, शैलेन्द्र शिरोमणि सहित सैकड़ों बसपाजन मौजूद रहे। बसपा के चित्रकूट-झांसी मंडल प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कहा कि अभी हाल ही में ससंद के शीतकालीन सत्र के द्वौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ो एससी/एसटी आदि बहुजनों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहास पूर्ण शब्दों का प्रयोग किया गया है। यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहब के प्रति गहरी असवेंदनशीलता एवं जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुँचायी गयी है। इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है । बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी जिन्होने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल प्रदान किये इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप में लोगों को स्वीकार नही है। इस मौके पर चित्रकूट-झांसी मंडल कोर्डिनेटर लालाराम अहिरवार, डा. बृजेश जाटव मंडल कोर्डिनेटर, मानवेन्द्र पटेल मुख्य प्रभारी झांसी मंडल, सुरेशचंद्र गौतम झांसी मंडल प्रभारी, विधानसभा उरई अध्यक्ष वीरपाल सिंह (बबलू) दोहरे भगवतीशरण पांचाल जिला सचिव, पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, अल्ताफ भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बालाराम, जिला प्रभारी डा. देवेन्द्र कुमार, जितेंद्र दयालु जिला प्रभारी, संजय गौतम, रामसनेही बाबू, शैलेन्द्र शिरोमणि सहित सैकड़ों बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा, जिला ब्यूरो प्रमुख, उरई-जालौन)उ.प्र.