नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग
गड़या पुल के समीप जंगल में सखुआ पेड़ो की हो रही है कटाई
हजारीबाग/दारू : दारू थाना क्षेत्र से महज 4 किलोमीटर की दूरी गड़या पुल के समीप जंगल में सखुआ पेड़ो का हो रहा है कटाई । गांव में लगतार हो रही जंगलों के दोहन से ग्रामीण हैं परेशान।कटाई दारू पूर्वी प्रमंडल का हाल जानिए? एक तरफ सरकार जल जंगल और जमीन की बात करती है। और दूसरी तरफ लकड़ी माफियाओं ने जंगल साफ करने की ओर अपना कदम बढ़ा रहे हैं। हर दिन सखुआ की कीमती लकड़ी साफ किया जा रहा है आखिर किसके सह पर चल रहा यह खेल? वन विभाग इस पर मौन क्यों? कहां है वनरक्षी ? लकड़ी जप्त किया जा रहा है, वन विभाग की टीम मौजूद है ।फॉरेस्टर कुंदन कुमार वन विभाग की टीम आई और आसपास के जितनी भी सखुवा के लकड़ी और टहनियों थी जाप्त कर के ले गई। और ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि वन विभाग इस और ध्यान देता तो इतने लकड़ियों की कटाई अंधाधुंध नहीं होती। लकड़ी तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। कड़ी कार्रवाई होगी। पूर्वी डीएफओ जो भी दोस्ती होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।