बाबा साहेब आंबेडकर और वाजपेयी दोनों का सम्मान करती है भाजपा : डिप्टी सीएम मौर्य
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम जितना अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करते हैं उतना ही डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी। वह बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती पर हुई संगोष्ठी में बोल रहे थे।
भाजपा की ओर से इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब से जुड़े पांच तीर्थों के विकास का हुआ है। अटल जी ने भारतीय राजनीति को एक नई सोच और दिशा प्रदान की। उनकी दूरदर्शिता और साहसिक निर्णयों ने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया।
इस मौके पर महापौर अशोक तिवारी, जिपं अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और अनिल मौर्य, पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल, राकेश त्रिवेदी, आरपी कुशवाहा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, संतोष सोलापुरकर, मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विशेश्वर, अशोक पटेल, राहुल सिंह, अशोक यादव, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, रतन मौर्या, गणपति यादव, शैलेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष तथा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया। इससे पहले डिप्टी सीएम ने अटल जी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
अंत में मीडिया पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों और पिछड़ों की सच्ची हितैषी है। और विपक्ष मुद्दा विहीन है।