वीर बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पेट्रोल पंप कैमोर में सिख समुदाय द्वारा आयोजित हुआ विशाल लंगर कार्यक्रम

वीर बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पेट्रोल पंप कैमोर में सिख समुदाय द्वारा आयोजित हुआ विशाल लंगर कार्यक्रम।

 

सभी धर्मों और समुदायों के लोगों कि रही उपस्थिति।

 

जिला कटनी नगर कैमोर सिख समुदाय का यह सप्ताह दुख का सप्ताह माना जाता है । आपको बता दे कि 21 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच सिखों के 10 वे गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार बलिदान हो गया था, औरंग जेब द्वारा इस्लाम कबूलने की बात गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार को कही गई, लेकिन उन्होंने अपने धर्म को सर्वोपरि माना जिसकी वजह से उनकी हत्या ओरंग जेब द्वारा करवाई गई थी ।

कैमोर नगर में भी प्रतिवर्ष यह सप्ताह गरीब परिवारों को लंगर परोस कर मनाया जाता रहा है जो गुरु गोविंद सिंह जी की उदारता और मानव प्रेम को दर्शाता है ,जिसमें सभी जातियों और पत्तों के लोग शामिल होते है और इस लंगर के प्रसाद को ग्रहण करते है । लंगर का यह सिलसिला 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक निरंतर चलता रहता है । जिसमें समूचा सिख समुदाय गुरु गोविंद सिंह जी की तरह मानव सेवा में समर्पित दिखाई पड़ता है।।

 

इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से श्याम गुप्ता की रिपोर्ट,

Leave a Comment