शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के द्वारा किया गया धौरहरा की धरोहर कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया

शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के द्वारा किया गया धौरहरा की धरोहर कार्यक्रमसांस्कृतिक कार्यक्रम देख सब मंत्रमुग्ध हो गए

 

बच्चों को शील्ड,व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

 

 

धौरहरा खीरी। शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के द्वारा कस्बे के एक मैरिज हॉल में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता धौरहरा की धरोहर कार्यक्रम में कस्बा सहित क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बुधवार की शाम को कस्बा धौरहरा के शांत गोविंद मैरिज हाल में धौरहरा की धरोहर कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व शिक्षा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गंभीर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें कस्बे के सनराइज अकैडमी, पीसीएल, जय मिश्रा कोचिंग सेंटर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, सहित क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने गीत संगीत एवं डांस प्रतियोगिता में अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले बच्चों को संस्था के अध्यक्ष महेश गंभीर ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी सुरेश मिश्रा, सुदीप निगम, अधिवक्ता संघ विजय कुमार त्रिवेदी, जितेंद्र दीक्षित, विवेक सिंह ठाकुर, संजय दीक्षित, अभय अवस्थी, अनुज अवस्थी, राजहंस मिश्रा, मीडिया प्रभारी उपेंद्र मिश्रा, सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार धौरहरा राम वाटिका धाम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिक्षक सम्मान, प्रतिभाशाली विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, कवि व पत्रकार सम्मान किया जाएगा।

जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment