ब्यूरो चीफ संदीप गाँधी की रिपोर्ट
यमुनानगर। नगर निगम द्वारा नए साल में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत यह अभियान एक जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। पूरे माह चलने वाले इस अभियान के उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों, खाली प्लाटों और सरकारी कार्यालयों की सफाई कर स्वच्छता को बढ़ावा देना है। स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने सफाई अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता अभियान को लेकर पूरी तैयारी करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। वहीं, व्यावसायिक क्षेत्रों में रात को हो रहे कचरा कलेक्शन कार्य की जानकारी ली। उन्होंने दोनों सीएसआई को शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों के साथ जनता के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उनके संबद्ध या अधीनस्थ कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों आदि समेत सभी सरकारी कार्यालयों में सफाई को बढ़ाना भी है। अभियान का फोकस प्रशासनिक विभागों और निदेशालय के साथ सेवा वितरण के लिए उत्तरदायी क्षेत्रीय व जिला कार्यालयों और सार्वजनिक संपर्क वाले कार्यालयों पर रहेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में रखी अनावश्यक सामग्रियों की मात्रा का आकलन कर उसकी ई-नीलामी की जाएगी। जो स्क्रैप व अनावश्यक सामान है, उसे डिस्पोज किया जाएगा। स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक सचिव नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करेंगे और समर्पित अधिकारी स्वच्छता प्रयासों का आकलन करने के लिए अभियान स्थलों का दौरा करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में समग्र कार्य परिवेश को बढ़ाना है, ताकि आमजन के संतुष्टि स्तर में सुधार हो। निगम आयुक्त सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक जनवरी से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान की पूरी तैयारी रखें। सार्वजनिक स्थानों, खाली प्लाटों व सरकारी कार्यालयों में सफाई कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान निगम आयुक्त सिन्हा ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरा निस्तारण, कचरे का समय पर उठान, बेसहारा पशुओं को पकड़ने, व्यावसायिक एरिया की रात को सफाई करने, चारों डेयरी कॉम्प्लेक्स की सफाई व्यवस्था, बंदर पकड़ने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।
फोटो – स्वच्छता अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते निगम आयुक्त आयुष सिन्हा।