मानवाधिकार कार्यकर्त्ता द्वारा गरीबों के बीच वितरण किया गया कम्बल

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज।
ब्यूरो हजारीबाग

मानवाधिकार कार्यकर्त्ता द्वारा गरीबों के बीच वितरण किया गया कम्बल

हजारीबाग:राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन, भारत के झारखण्ड टीम के जिला हज़ारीबाग प्रखंड केरेडारी के प्रखंड अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्त्ता नरेश कुमार महतो ने अति सुदूर ग्रामीण इलाके के अत्यंत ही निर्धन एवं जरुरतमंदो के बीच करीब 100 पीस कम्बल का वितरण कर मानवीय धर्म का पालन किया, इनके द्वारा संगठन के बैनर तले कई सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं,प्रखंड अध्यक्ष नरेश कुमार महतो ने बताया कि मैं पहले से गरीब लोगों के सेवा में अपना समय देता रहता हुँ, परन्तु मानवाधिकार संगठन में आने के बाद से इस तरह के कार्यों में कुछ ज्यादा ही बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा हुँ जिससे लोगों में हमारे प्रति प्रेम एवं आशा का भाव बढ़ता गया है, मानव सेवा एक कर्म के रूप में मैं करता हुँ और करता रहूँगा, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने नरेश जी के इस भावपूर्ण कार्य की प्रशंसा की है l

Leave a Comment