चिचोली के ढौल जोड पर चोरी और लूटपाट करने के इरादे से दो आरोपीयो ने की हत्या

चिचोली के ढौल जोड पर चोरी और लूटपाट करने के इरादे से दो आरोपीयो ने की हत्या ,चोरी मोबाईल के चालू होने पर मिले सुराग

 

न्यूज़ रिपोर्टर अकरम खान पटेल की रिपोर्ट

 

चिचोली के ढौल जोड पर 21 दिसंबर को आमला निवासी सतीश नाईक युवक की सिर पत्थर से कुचलने की हत्याकांड का चिचोली पुलिस ने खुलासा किया थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि सतीश उनाईक की हत्या दो आरोपी बेला निवासी रामपाल पिता लक्ष्मण ऊइके एवं बारीक पिता टंटी परते पाटाखेडा ने लूटपाट की नीयत से की रामपाल उइके टेमागांव मे नवीन पेट्रोल पम्प पर काम करता है जो मृतक के साथ बाईक पर बैठकर रामदेव ढाबा आलमपुर आया जहा ढाबा पर काम कर रहे दोस्त बारिक परते के साथ शराब पी और साथ बाईक पर बैठकर तीनो ढौल जोड आये जहा शराब पी और मृतक सतीश नाईक के पैसे 700 रूपये मोबाईल फोन तथा बाईक लूटपाट की नही देने पर पत्थर से वार मार डाला वहा भागे जिनकी बाईक चंडी जोड पर डिवाईडर से टकराने दोनो आरोपी घायल हुये थे जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली मे उपचार करने पर नाम रजिस्टर मे लिखे है वहा दोनो फरार थे मृतक सतीश नाईक का मोबाईल कुछ दिन बाद बेला गांव मे आरोपी रामपाल उइके के घर पर चालू हुआ जिसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रामपाल उईके से पुछताछ की तो हत्याकांड का मामला सामने आया दोनो आरोपी पर चोरी लूटपाट अपहरण कर हत्या करने की बीएनएस की विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है इसमे पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एडीशनल एस पी कमला जोशी के मार्गदर्शन मे तीन पुलिस टीम बनाकर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया गया

Leave a Comment