भैंस को सडक पर बांधने एवं गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना
ग्वालियर दिनांक 30 दिसम्बर 2024 – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्वालियर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इसके चलते आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है । जिसके तहत आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी द्वारा दुकानदारों द्वारा अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने एवं खुले में मीट बेचने एवं गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना किया गया। जिसमें क्षेत्र के कार्यालय क्रमांक 20 वार्ड क्रमांक 47 में 1000 रूपये का जुर्माना खुले में मीट मांस बेचने पर वसूला तथा दुकानदारों को ग्रीन नेट लगाने के लिए समझाइश दी गई। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 19 वार्ड क्रमांक 50 में 500 रूपये का जुर्माना गंदगी फैलानले वालों से वसूला। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 16 वॉर्ड क्रमांक 41 में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री धर्मेंद्र परमार द्वारा चावड़ी बाजार, छतरी बाजार में दुकानदार एवं हाथठेले से लगभग 3 किलो अमानक पॉलीथिन जब्त कर 3000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, श्री सेवाराम खरे, श्री लक्ष्मण खरे, श्री विक्रम बांगडे, श्री प्रदीप राज चौहान, श्री मोनू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दर्पण कॉलोनी शकुंतला और भैंस डेयरी संचालक द्वारा भैंस सडक पर बांधकर गोबर सडक पर फैंकने एवं गंदगी फैलाने पर 3000 रुपए का जुर्माना वसूला गया एवं नोटिस देकर भैंस डेयरी को अन्य स्थान पर ले जाने की हिदायत दी गई।
सूचना क्र./1831/