डीएम मथुरा शैलेंद्र सिंह के जनता दरबार में फरियादियों की लाइन में खड़ी

मथुरा डीएम मथुरा शैलेंद्र सिंह के जनता दरबार में फरियादियों की लाइन में खड़ी 5 साल की बच्ची को देख अपने पास बुलाकर पूछने लगे,गोवर्धन निवासी रिंकू अपनी बेटी खुशी को डॉक्टर को दिखाने के साथ अपनी फरियाद सुनाने आए थे। डीएम ने बच्ची से बातचीत की, उसे काउंटिंग सुनाने को कहा, और उसकी प्रतिभा से खुश होकर उसे चॉकलेट दी।  

डीएम ने ठंड में स्कूल की छुट्टी के बारे में बच्ची से पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। बच्ची खुशी यूकेजी की छात्रा है। डीएम के इस व्यवहार की लोग प्रशंसा कर रहे हैं, जो बच्चों के प्रति उनके संवेदनशील रवैये को दिखाता है।

 

IAS शैलेंद्र सिंह पूर्व में लखीमपुर खीरी के भी डीएम रह चुके हैं

 

यह वीडियो सोशल मीडिया

पर खूब वायरल हो रहा

 

जिला संवाददाता योगेश कुमार

Leave a Comment