मण्डलायुक्त झाँसी मण्डल झाँसी/नोडल अधिकारी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में जनचौपाल का आयोजन किया। मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का सत्यापन किया और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में हैंडपंप, नाली, खंडजा, सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, महिला सम्मान, महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण आदि व्यवस्थाओं के बारे में ग्राम वासियों से जानकारी ली। ग्राम वासियों ने चकरोड पर अतिक्रमण की बात कही, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर सभी चकरोड पर अवैध अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार मुक्त, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गुणवत्ता परक और पारदर्शी कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सख्त निर्देश हैं कि गांव की समस्या गांव में ही समाधान हो, इसी के तहत आज आप सबके बीच योजनाओं का सत्यापन किया जा रहा है। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित है तो उसे योजनाओं से जोड़कर लाभांवित कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं का घर-घर सत्यापन कराया जाए जो व्यक्ति मृतक हो गए हैं उनका नाम हटाकर, और नए लाभार्थियों चिन्हित कर को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद को आवास, शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने गांव के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, शिक्षा और जल संरक्षण में हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने ग्राम वासियों को स्वच्छता शपथ व नशा मुक्ति शपथ दिलाई।इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त ऋषि मुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र, उप जिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.