नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
N.H.A.I सड़क 6 लाईन निर्माण कर्ता राजकेशरी लिमिटेड कम्पनी एवं कौशल इंन्जिनियरिंग लिमिटेड द्वारा मजदुरो एवं इंन्जिनियरों से कम्पनी काम करवा कर मजदुरी भुगतान नहीं करने को लेकर कर्मी कार्यालय पहुंचे
हजारीबाग: वेतन भुगतान को लेकर हो रही आठ महीना से विलंबता को देखते हुए बरही विधायक मनोज यादव व गर्मी लोग पहुंचे कार्यालय कर्मियों ने आवेदन के साथ कहा कि हम सभी मजदुर एवं इंन्जिनियर (वर्ककर) N.H.A.I सडड 6 लाईन निर्माण कर्ता राजकेशरी लिमिटेड कम्पनी एवं कौशल इंन्जिरियरिंग लिमिटेड के मजदुरो एवं इंजिनियर 6 लाईन चौरदाहा बोर्डर चौपारण से गोरहर तक करीब 8-9 (आठ-नौ माह तक) काम हम सभी किया हूँ। जिसका मजदुरी हम वर्ककरो को उक्त नामजद कम्पनी द्वारा मजदुरी भुगतान नहीं कर रही है। जब हम वर्ककर कम्पनी के प्रबंधक से अपना अपना मजदुरी की मांग करता हूँ तो उक्त कम्पनी के प्रबंधक द्वारा मजदुरी भुगतान करने में टाल-मटोल विगत 7 सात माह से कर रही है। और हम वर्ककरो से लगातार काम ले रहा है। महाशय अब हम वर्ककरो के बेटी बहु घर परिवार भूखा पडा है। चुकि हम सभी जब काम उक्त कम्पनी में कर रहा हूँ तो मजदुरी की मांग कहाँ करूँ। हमलोगो का मजदुरी जल्द से जल्द करवाया जाय।
बरही विधायक ने मजदूरों के मुद्दा को रखते हुए पीठासीन पदाधिकारी से वार्तालाप करते हुए कहा कि इनको जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान किया जाए वही पीठासीन पदाधिकारी ने 3 जनवरी 2025 तक भुगतान करने की बात कही।