विराट इनामी दंगल का किया गया आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में बबेरू विधायक विशंभर सिंह ने फीता काटकर किया दंगल व मेले का उद्घाटन।
मामला विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडौली का है जहां पर ग्राम प्रधान रामदास वर्मा एवं समस्त ग्राम वासियों के सौजन्य से प्रतिवर्ष की भांति नए वर्ष के उपलक्ष में इस वर्ष भी विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक पहलवानों ने दिखाएं अपने दांव पेंच लगभग दो दर्जन पहलवानों ने मल्ल युद्ध का किया प्रदर्शन जिसमें महिला पहलवान भी रहीं शामिल। वहीं पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव ने अपने संबोधन में आज के नवयुवक समाज को मल्य युद्ध एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद व नशा मुक्त होना बताया । वहीं पर दंगल के साथ-साथ मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने जमकर खरीदारी व झूलों का आनंद लिया। कुश्ती में कन्हैया बुढौली, संदीप चित्रकूट के बीच जिसमें कन्हैया विजई रहे, पूनम हरियाणा नम्रता दिल्ली के बीच कांटे का युद्ध हुआ जिसमें पूनम हरियाणा ने बाजी मारी, कल्लू प्रतापगढ़ व उदय मऊ के बीच जिसमें उदय विजई रहे राजेश मर्का बुधराज झूंशी प्रयागराज के बीच कांटे का टक्कर रहा जो बराबरी पर छुटी। वहीं पर सुरक्षा की दृष्टि से पखरौली चौकी प्रभारी अरविंद मौर्य, कांस्टेबल गौरव वर्मा, कांस्टेबल ललित यादव, कांस्टेबल राजीव कुमार, सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे। वही ग्राम प्रधान रामदास वर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों व पहलवानों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर इंद्रजीत यादव जिला पंचायत सदस्य ललित यादव ग्राम पंचायत सदस्य, श्रवण कुमार, राममिलन यादव पूर्व प्रधान, हरि नारायण सिंह, सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट