भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के द्वारा फीता काटकर व परिचय कर मैच का किया गया शुभारंभ ।
खबर क्षेत्र बबेरू के अंतर्गत ग्राम पंचायत विनवट का है जहां पर 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया वहीं पर खिलाड़ियों को टाश उछालकर मैच की की शुरुआत आज पहले दिन शाइनिंग स्टार क्लब तरायां और जय मां मढ़ी दाई क्रिकेट क्लब बबेरू के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टास विजेता तरायां ने फील्ड की चॉइस की उसी के जवाब में बबेरू टीम ने 16 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 104 रन बनाकर 105 रन का लक्ष्य दिया उसी के जवाब पर तराया के धुरंधर बल्लेबाजों ने 15 ओवर चार बाल खेलकर 4 विकेट खोकर 105 रन बनाकर इस मैच को अपने कब्जे में कर लिया वहीं तरायां टीम के खिलाड़ी अतुल यादव ने 50 रन बनाकर और 2 विकेट अपने कब्जे में कर आज इस मैच के मैन आफ द मैच घोषित हुए ।
*बांदा से संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट*