MP किसानों की जान की दुश्मन बनी विद्युत बिजली कंपनी

MP किसानों की जान की दुश्मन बनी विद्युत बिजली कंपनी

जिला गुना आरोन विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते समय पर नहीं हो पा रही खेतों की सिंचाई किसान उतरे सड़कों पर

किसानों ने किया चक्का जाम

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

आरोन
गौरतलब है कि आरोन के रामपुर विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गांवो के किसान बिजली की कटौती से परेशान है 10 घंटे का प्रावधान है मगर 2 घंटे दी जा रही है बिजली सब स्टेशन के लापरवाही प्रशासन और विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा किसानों को सही समय और पर्याप्त लाइट नहीं दी जा रही है जिससे किसानों की किसानी चौपट होती दिखाई दे रही है इसी को लेकर सब स्टेशन रामपुर के अंतर्गत आने वाले सैकड़ो गांवो के किसानों ने रामपुर हाईवे पर किया चक्का जाम कर दिया जिससे बहन दोनों तरफ से बंद रहे 2 घंटे प्रभावित रहा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
आज विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन किसान हो रहा परेशान है और किसानों में काफी आक्रोश देखा गया

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment