लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में हुआ पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में हुआ पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन

बालोद : डौंडीलोहारा के लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में महादेव इलेवन द्वारा पांच दिवसीय ग्रामीण खिलाड़ियों को एक मिसाल देने कार्क बाल का आयोजन किया गया जिस आयोजन में बड़ी राशि का इनाम व शानदार सांत्वना पुरस्कार रख आयोजन को बेहतरीन बनाने गोपाल एग्रो के प्रोपराइटर नेताजी मसाले के डीलर व महादेव इलेवन के अध्यक्ष सुमीत जैन,शिव सिन्हा,बबली रजक द्वारा तैयारियां की गई,, कार्यक्रम का पहला दिन व उद्घाटन के मुख्य अतिथि हस्तीमल सांखला,व गौकरण सिन्हा,बिसम्भर पटेल,किशोर सिन्हा,पुनम सिन्हा थे व कार्यक्रम का उद्घाटन मां शारदा के तैल्य चित्र पर दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया व मुख्य अतिथि के आंसदी पर हस्तीमल सांखला ने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग की तरह है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है व खेल को खिलाड़ी भावना से खेल ना चाहिए क्योंकि खेल में हार व जीत होती हैं आज हार तो कल जीत,व उद्घाटन से पहले शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,,प्रथम मैच महादेव इलेवन व नगर पंचायत डौंडीलोहारा के बीच हुआ व महादेव इलेवन विजयी रहा,,समापण समारोह के अतिथि अनिता ऊके जिला संयोजक भारत माता वाहिनी निर्भया,,अमित जैन,रसुल सिद्दकी,अनिल चोपड़ा,हुलसा चौहान,दयालू राम पिकेश्वर,दुजेश्वरी निषाद,श्री मती रितु पिस्दा,श्री मती मोनिका भंडारी, श्री मती खिलेश्वरी आमले,श्री मती देवकी चुरेन्द्र,नीरा निषाद,सुरेश देवांगन,किशोर सिन्हा थे,,,शानदार आतिशबाजी,ढोल नंगाड़ो व धुमाल व डी जे से पुरा स्टेडियम गुंज रहा था चारो ओर ध्वजा रोहण से मैदान को सजाया गया था व गीत संगीत व दिपक सोना के मधुर आवाज से खिलाड़ियों का उत्साह दुगना हो रहा था प्रथम पुरस्कार 55555, द्वितीय पुरस्कार 33333, तृतीय पुरस्कार 11111,रखा गया था इसके अतिरिक्त मोहन निषाद स्वर्गीय मंत्री निषाद की स्मृति में सभी ट्राफी,मैडल,मोमेनटो,व गिप्ट की व्यवस्था की गई थी इस प्रतियोगिता में 12टिमों ने भाग लिया था जिसमें प्रथम महादेव इलेवन, द्वितीय पाथरी एल बी नगर,तथा तृतीय कोड़ेवा की टिम रही,,बेस्ट बालर,बेस्ट कीपर,मैन आफ द सिरीज,की बेहतरीन ट्राफी व मैडल से नवाजा गया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित जैन,शिव सिन्हा,लक्कु ठाकुर,बबली रजक,गिरिश सिन्हा,प्रेमनाथ पटेल,भुपेश कुमार,मुकेश कोसमा,रोहित ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment