1 महीने के भीतर तीसरी खेप को भी ब्यौहारी पुलिस ने दबोचा , राजकुमारी सहित दो राजकुमार 23 किलो गांजा सहित रंगे हाथ गिरप्तार

राजकुमारी सहित दो राजकुमार 23 किलो गांजा सहित रंगे हाथ गिरप्तार !

1 महीने के भीतर तीसरी खेप को भी ब्यौहारी पुलिस ने दबोचा ,

बक्से नही जाऐगे अवैध कारोबारी – अरुण
—————————————–
( विनोद तिवारी पत्रकार )

”रामजी” कहे और “अरुण” ना करे ऐ तो मुमकिन ही नही,महीने भर के अंन्दर अवैध मादक पदार्थ प्रतिबंधित गाजा की तीसरी खेप भी ब्यौहारी के थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय की टीम ने दबोच लिया है इस बार कथित राजकुमारी के साथ 2 अन्य राज कुमार भी 23 कि 5 सौ ग्राम गाजा के साथ रंगे हाथ पकडे गऐ है ।

ऐ है रामजी का आदेश

पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव द्वारा अवैध गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही हेतु दिऐ गऐ निर्देश का ब्यौहारी पुलिस कडाई से पालन कर रही है इसी क्रम मे ब्यौहारी पुलिस को नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।

ऐ है पूरा मामला

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 07.01.2025 को ब्यौहारी पुलिस को इस आशय की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल निवासी ग्राम बिजहा अपनी स्कूटी क्र. MP 18 – 3174 मे पुष्पेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खड्डा, राजकुमारी पटेल निवासी ग्राम झरौसी को बैठाकर शहडोल तरफ से ब्यौहारी की ओर आने वाले है जो स्कूटी को यशवन्त पटेल चला रहा है पुष्पेन्द्र पटेल, राजकुमारी पटेल दोनो एक – एक ट्राली बैग जिसमें भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए है जिन्हे तत्काल रोड़ मे रोक कर पकडने पर उनके पास से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गाँजा ट्राली बैग मे मिलेगा । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल 10 सदस्यीय पुलिस टीम गठित कर नाकाबंदी हेतु कस्बा ब्यौहारी रवाना किया गया ।
ब्यौहारी पुलिस टीम द्वारा शहडोल रीवा मार्ग मे रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास वार्ड क्र. 09 न्यू बरौंधा पहुचकर नाकाबंदी की गई इसी बीच शहडोल तरफ से मुखबिर द्वारा बतायी गयी स्कूटी क्र. MP 18 – 3174 मे दो पुरूष एवं एक महिला बैठकर शहडोल तरफ से ब्यौहारी तरफ आते हुए दिखे स्कूटी चला रहे व्यक्ति तथा उसके पीछे बैठे हुए पुरूष और महिला अपने- अपने पास एक- एक ट्राली बैग रखे हुए आते दिखे जिन्हे रोककर नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजहा स्कूटी चालक के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पटेल पिता मिथलेश पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा तथा पीछे बैठी महिला ने अपना नाम राज कुमारी पटेल पति सुनील पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झरौसी बताये, आरोपियों की तलाशी लिये जाने पर आरोपियों के पास मिले ट्राली बैग की तलाशी लिये जाने पर दोनो ट्राली बैंगों मे कुल 23 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 02 लाख 58 हजार रू. का जप्त किया गया ।

ऐ लगी धारा

आरोपीगण यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजहा , पुष्पेन्द्र पटेल पिता मिथलेश पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा तथा राजकुमारी पटेल पति सुनील पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झरौसी का कृत्य अपराध धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तारी के आधार से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दी गई । थाना वापसी पर अप.क्र. 16/25 धारा 8/20(बी) एन.डी.पी.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तारशुदा यशवन्त पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजहा, पुष्पेन्द्र पटेल पिता मिथलेश पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम खड्डा तथा राजकुमारी पटेल पति सुनील पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झरौसी को आज दिनांक 08.01.2025 को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

चोर चोरी से जाऐ हेराफेरी से नही

आप जानकर हैरान रह जाऐगे कि अवैध मादक पदार्थ प्रतिबंधित गाजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया एक दौरान आरोपी यशवंत पटेल द्वारा कार्यवाही के दौरान अपने पिता का नाम रामकिशोर बताया गया था जबकि बाद मे थाना वापसी पर सत्यापन करने पर पाया गया कि आरोपी के पिता का नाम रामजस पटेल है जो आरोपी द्वारा अपने पिता का मिथ्या नाम बताया जाना अनुंधान पर पाये जाने पर आरोपी यशवंत पटेल के विरूद्ध धारा 212 बी.एऩ.एस. बढाई गई है । घटना के संबंध मे उल्लेखनीय है कि इस घटना के पर्दाफास होने पर तस्तकरी का एक नया पैटर्न पता चला है, आरोपियों के ऊपर संदेह न हो इसलिये महिला तस्कर को भी साथ मे शामिल करते हुए उक्त आरोपियो द्वारा अपराध को अंजाम दिया गया है।

इन शेरो ने किया कमाल

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहडोल, एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी के दिशा निर्देशन मे ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई है । शहडोल पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है, ब्यौहारी पुलिस द्वारा 01 माह के भीतर नशे के विरूद्ध यह तीसरी कार्यवाही की गई है ।
कार्यवाही मे थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण पाण्डेय एवं अधीनस्थ स्टाफ उनि मोहन पडवार, सउनि गया प्रसाद कन्नौजे, प्र.आर. 764 नरेन्द्र उपाध्याय, आर. 642 संजय द्विवेदी, आर. 214 अमृत यादव, आर.293 सुखदेव सिंह, आर. 161 अजीत यादव, म.आर. 431 माधुरी साहू, आर. 60 योगेन्द्र पाण्डेय आर. 295 पुष्पेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

सम्मानित हो बहादुर पुलिस

अपराध और नशे पर कारगर लगाम लगाने वाले हमारे पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को अब विभाग से सम्मानित करने की मांग उठ रही है क्षेत्रीय जनता सहित नगर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिको ने ग्रह विभाग से माग की है कि ब्यौहारी पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव सहित थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय और उक्त स्टाप को सम्मानित किया जाय ।

Leave a Comment