मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आलमगढ़ में आज छठवीं क्लास की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
पीएम श्री शासकीय माध्यमिक साला आलमगढ़ में छठवीं क्लास में जो छात्राओं ने प्रवेश लिया है उन्हें साल समिति के अध्यक्ष अकरम खान पटेल और शाला के प्रधान पाठक किशोरी लाल यूके द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।
मध्य प्रदेश सरकार की योजना अंतर्गत जो छात्राएं दूरदराज से स्कूल आती है उन्हें साइकिल वितरण किया जाता है इसी योजना अंतर्गत आज छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया