संघवी भूरमल तेजाजी जैन (धनापूरा वाला) पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान

दिनांक 10-01-2025 को
पीएम श्री विद्यालय में गतिविधियों का आयोजन नागरिकता कोशल, संवैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान
नागरिकता कोशल, संबैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन प्रधानचार्य श्री जब्बर सिंह के निर्देशन में प्रभारी श्री दीपा राम मोबारसा ने बताया की शारीरिक शिक्षक श्री नरेश चौहान और श्री सोनाराम मीना के सानिध्य में और नफिषा टांक गणेश कुमार मीणा श्री रमेश मीना, भारती सोनी की उपस्थिति में वोली बॉल, कबड्डी रस्सी कूद आदि का आयोजन में लड़के और लडकियों हर्षपूर्वक भाग लेकर नेतृत्व की भावना के साथ अनुशाशन का पाठ सीखा
प्रधानाचार्य शिवगंज (जिला-सिरोही) राज

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान

Leave a Comment