उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रवार को प्रयागराज में दूसरा दिन था. इस दौरान रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का शुभारंभ किया. इसमें लोगों को केवल 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा, जिसमें दाल, 4 रोटियां, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई शामिल होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रसोई की स्वच्छता और खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. उन्होंने खुद किचन का जायजा लिया और भोजन परोसकर सेवा भावना का परिचय दिया. इस दौरान कहा कि यह सेवा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक अनुकरणीय पहल है.
सीएम ने सेक्टर 7 में निर्मित कला कुम्भ का उद्घाटन किया. इसमें कुम्भ के 150 वर्षों के ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें कुम्भ आयोजनों से जुड़ी सरकारी रिपोर्ट्स, पांडुलिपियां और पुरातात्विक जानकारी प्रदर्शित की गई हैं. कला कुम्भ में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, पुरातत्व और कुम्भ से संबंधित अभिलेखों का अनूठा संग्रह किया गया है. 5 एकड़ क्षेत्र में फैले इस कला कुम्भ में सांस्कृतिक झांकियों और कलाकृतियों के बीच मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने कला कुम्भ को कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज़ करार दिया.
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.