आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न बाजारों एवं सार्वजनिक जगहों पर बनाए जाएंगे 92 लाख रूपये से अधिक की लागत से 36 शौचालय एवं मूत्रालय 

ग्वालियर दिनांक 10 जनवरी 2025 – शहर के व्यापारियों एवं कैट संस्था के लोगों ने मिलकर कुछ दिवस पूर्व निगमायुक्त श्री वैष्णव को ज्ञापन देकर विभिन्न बाजारों में शौचालयों की मांग की थी। उसी के क्रम में निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव ने विभिन्न बाजारों 92 लाख 82 हजार रूपय की लागत से 36 शौचालयों की स्वीकृति प्रदान की है। 

नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने बताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर 36 शौचालय एवं मूत्रालय की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह शौचालय 92 लाख 82 हजार रूपय की लागत से बनाए जाएगें। जिसमें कुछ शौचालयों का संधारण कार्य किया जाएगा तथा कुछ नवीन स्वीकृत किए हैं। जिसमें परमाल वाली गली मूत्रालय दाल बाजार, तेजनाथ गली मूत्रालय दाल बाजार, हॉस्पिटल रोड दाल बाजार के पीछे शौचालय एंव यूरिनल, सनातन धर्म मंदिर के बगल वाली हास्पीटल रोड यूरिनल, अचलेश्वर मंदिर चौराहा नारियल पानी ठेलों के पीछे यूनिरल, अरगडे की गली के बाहर लोहिया बाजार यूरिनल, नल वाली गली यूरिनल, राजीव प्लाजा के सामने दैनिक भास्कर वाली गली, जयेन्द्रगंज जीवाजीराव माध्यमिक विद्यालय, मैनावाली गली, लक्ष्मीबाई कालोनी अतुल पब्लिसिटी ट्रान्सफार्मर के पास, मूत्रालय छापा खाना के पीछे बालाबाई का बाजार, मूत्रालय छापा खाना के पास दौलतगंज रोड, दही मण्डी तिराहा हुजरात रोड के सामने, दौलतगंज बांस बल्ली वालों के पास, मोर गली सराफा रोड, मोर गली के अन्दर सराफा, रॉक्सी पुल के पास, फिल्मिस्तान टॉकीज नई सडक, हरीनिर्मल टॉकीज के पास कैथवाली गली नई सडक, राम मंदिर चौराहे के पास, शिवाजी पार्क के पास, काजल टॉकीज के पास, जनकगंज डिसपेन्सरी के पास, छत्रीमण्डी के पास, दत्त मंदिर खासगी बाजार, गांधी मार्केट मोर बाजार, सुभाष मार्केट, गोरखी स्काउट दर्जीओली, रायसिंह का बाग रॉक्सी, जनक हॉस्पीटल हुजरात रोड, दीवान हॉस्पीटल हुजरात मार्केट मेडिकल मार्केट, बैण्ड मार्केट दौलतगंज, खुर्जेवाला मोहल्ला, डॉ. राजीव अग्रवाल के पास ऊंट पुल एवं गिर्राज मंदिर के सामने कम्पू रॉक्सी रोड पर शौचालयों एवं मूत्रालय बनाए जाएगें।

सूचना क्र./60/

Leave a Comment