खबर सहारनपुर से
थाना मण्डी के प्रभारी धर्मेंदर सोनकर एवं सर्विलांस की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट कर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 हत्यारोपी अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार। हत्या मे शामिल एक महिला अभी फरार,मृतक सेवाराम मिलवानिया का घर मे पड़ा मिला था शव,
हत्यारोपियो के कब्जे/निशानदेही से सफेद धातु 10.140 किलोग्राम, पीली धातु 4.439 किलोग्राम, 1,20,710/-रुपये नकद, मृतक सेवाराम का सैमसंग मोबाईल तथा घटना में प्रयोग किया गये 04 मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल सीडी डॉन व 01 स्कूटी एक्टिवा बरामद,
जाड़ दांत निकालने वाला डॉ इस कांड का मास्टरमाइंड है , बुजुर्ग को महिला से दोस्ती का लालच दिया और कांड कर दिया ,डॉक्टर महबूब का सेवाराम के घर आना जाना था और उसने आशा चावला नाम की महिला और अपने दो साथियों अमित ओर शान के साथ मिलकर 5 जनवरी की रात को सेवाराम की हत्या कर दस किलो चांदी चार किलो सोना और लाखों की नकदी बरामद कर ली पुलिस ने सारा मॉल बरामद कर लिया है महिला फरार है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़