राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में “वरदान सेवा ट्रस्ट” के द्वारा किया गया महा रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान से बढ़कर नहीं है कोई दान,रक्तदान से बचाएं जरूरतमंद लोगों की जान:संदीप सैनी
मिर्ज़ापुर-सहारनपुरतहसील बेहट क्षेत्र के चिलकाना-गंदेवड मार्ग पर स्थित साढ़ौली कदीम में संदीप पुत्र जनारधन सैनी के प्रतिष्ठान पर “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा” के उपलक्ष में “वरदान सेवा ट्रस्ट” के द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं एवं पुलिसकर्मियों ने बढ़चढकर हिस्सेदारी करते हुए रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में करीब छः दर्जन रक्तदाताओं ने करते हुए सक्रियता दिखाई व लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में रक्तदान करने पहुंचे प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं सड़क यात्रा करते समय दुर्घटना से बचाव हेतु वरदान सेवा ट्रस्ट के द्वारा हेलमेट भेंट कर रक्तदाओं का उत्साहवर्धन किया गया। रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए वरदान सेवा ट्रस्ट के संदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है इसीलिए अधिक से अधिक रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचाएं। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से विहिप के जिलामंत्री मनीष योगाचार्य, बजरंग दल के विशाल चौहान,विहिप के धर्मप्रसार प्रमुख विनीत सैनी,पंकज कश्यप,सुखदेव सैनी,दीपक सैनी गंगोह,सचिव अतुल महाराणा,दीपक खतौली,गौरव सैनी,अंकुर सैनी,सौरव सैनी,गौरव सैनी,प्रियांशु,संदीप,प्रद्युमन,ऋतिक व विशु सैनी मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़