शास्त्री वार्ड में आयोजित शिविर मे 82 आवेदन प्राप्त-
शतप्रतिशत निराकरण- पूर्व न प अध्यक्ष ने वितरीत किये आयुष्मान कार्ड
चिचोली:-
नगरीय क्षेत्र के शास्त्री वार्ड मे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया!
शिविर का शुभारम्भ नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सुलोचना मालवीय ने मा सरस्वति के छायाचित्र पर माल्यापर्ण से किया! सहायक राजस्व निरीक्षक हेमेन्द्र धुर्वे ने बताया कि, शिविर में 82 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर सभी आवेदनो का निराकरण किया गया!
इस दौरान पूर्व न प अध्यक्ष ने शिविर में मौजूद रहकर वार्ड के नागरिकों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया।
शिविर मे हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया!
चिचोली जिला बैतूल से अकरम खान पटेल की रिपोर्ट