सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रामगढ/ सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) चतरा ब्लाक पर जाने वाली मुख्य मार्ग सैकडों गांवो के लोगों का प्रतिदिन आना जाना इसी रोड से होता है ब्लाक पर जाने वाली मुख्य मार्ग लम्बे अर्से से खराब पडी थी इसी रोड से दर्जन भर विद्यालय के स्टुडेंटो को आना जाना रहता है स्टुडेंटो सहित जनता को आने जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था हल्की बरसात होने पर मुख्य मार्ग तालाब मे तब्दील हो जाती थी दुकानदारों के दुकानों में पानी घुसने लगता था स्टुडेंट व जनता में काफी आक्रोश था रोड बनाने के लिए कइ बार प्रदर्शन हुआ तमाम प्रकार के मिडिया ने न्यूज भी प्रकाशित किया था अर्से बाद जब रोड बनना सुरु हुआ तो क्षेत्र के लोंगो सहित कस्बा वासियों व स्टुडेंटों में खुशी देखने को मिली थी अब सबको मायूस होना पडा अधुरा बनाकर छोड जाने से क्षेत्रवासियों मे मायूसी छागयी है किसी तरह से रोड बनना सुरु हुआ ओ भी अधुरा बनाकर ठंठा बस्ता मे डाल दिया गया ठेकेदार के द्वारा आरसीसी रोड तो बनाया गया पुरा बनाना उचित नही समझें अधूरा बना कर छोड़ देना उचित समक्षें आरसीसी रोड के दोनो पटरियों पर नाली पानी जाने के लिए बनाया गया है उसको भी जगह जगह अधूरा बना कर छोड दिया गया आर सीसी रोड के दोनो तरफ पटरी भी बना तो है जगह जगह अधुरा पडा है रामगढ कस्बें से चतरा ब्लाक जाने के लिये बहुत बडा ठोकर से होकर गुजर कर जाना पडता है ठोकर से आए दिन बाइक सवार टकराकर गीर रहे तीन पहिया वाहन कभी भी पलट सकती है चार पहिया वाहन ठोकर से टकराकर पिछे आने लगती है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिससे रामगढ़ कस्बे के व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़रहा है इस तरह से बने अधुरे आर सीसी रोड व ठोकर से जनता व स्टुडेंट में काफी आक्रोश है जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ठोकर,नाली, पटरी को सही कराए जाने की मांग की गई है