जिला ब्यूरो -विजय साहू
कोण्डागांव से 40 आदिवासी युवाओं का दल 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (TYEP) में भाग लेने के लिए अहमदाबाद रवाना हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की 29वीं वाहिनी और नेहरू युवा केंद्र कांकेर के संयुक्त प्रयास से किया गया है। दल में 20 युवक और 20 युवतियां शामिल हैं, जिन्हें नेलवाड, फरसगांव, झारा, छोटेडोंगर और धनौरा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से चयनित किया गया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य
TYEP का मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवाओं को भारत की विविध संस्कृति और सामाजिक जिम्मेदारियों से परिचित कराना है। इस दौरान युवा अहमदाबाद के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक स्थलों का दौरा करेंगे। ITBP 29वीं वाहिनी के कमांडेंट दुष्यंत राज जयसवाल ने कहा कि यह पहल युवाओं को प्रेरित करने और उनके सामाजिक व आर्थिक विकास में सहायक है।
ITBP की भूमिका
ITBP न केवल सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक विकास में भी योगदान दे रही है। स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद प्रतियोगिताएं और सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना विकसित की जा रही है।
सकारात्मक बदलाव की पहल
पिछले 15 वर्षों से आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को नई संस्कृतियों से परिचित कराता है और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को प्रोत्साहित करता है। यह पहल आदिवासी युवाओं को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और अन्य युवाओं को प्रेरित करने का उदाहरण है।