मदद के नाम पर वीडियो बनाने से बेहतर है कि किसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं.

मदद के नाम पर वीडियो बनाने से बेहतर है कि किसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं.

इंसानियत मानवता दिखानी चाहिए जिससे किसी की बच जाए जान..!

देश में अक्सर देखा जाता है कि अगर कोई एक्सीडेंट हो गया तो कुछ लोग इग्नोर कर के अपने गंतव्य की ओर निकल जाते है या किसी झंझट में नही पढ़ना चाहते हैं लेकिन हमें ऐसे समय पर अपनी इंसानियत मानवता दिखानी चाहिए जिससे कि किसी की जान बच जाए तो वही सरकार की ओर से एक स्वागतयोग्य पहल का हम सब स्वागत करते है कि अब सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ा कर 25 हजार रुपए करना सराहनीय फैसला है!सड़क दुर्घटनाओं में हर साल बड़ी संख्या में लोग जान गंवा देते हैं जिनमें समय पर इलाज न मिल पाना भी एक प्रमुख कारण होता है! यह कदम सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की गंभीरता को दर्शाता है!आज कल देखा जाता है कि लोग पुलिस केस या अन्य झंझटों से बचने के लिए घायल व्यक्ति की मदद करने से अक्सर कतराते हैं लेकिन सभी को यह बात समझनी चाहिए कि मदद करने वाले व्यक्ति को भी पुलिस की तरफ से प्रोत्साहन मिलता है और कोई सवाल नहीं होता है। मदद के नाम पर वीडियो बनाने से बेहतर है कि किसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया जाए। बतौर एक जिम्मेदार नागरिक हर व्यक्ति को अपने इस कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए ताकि किसी पीड़ित की जान बच सके।सरकार पर जिम्मेदारी डालने के बजाय हर व्यक्ति को सजग होना होगा।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment