दाहोद गुजरात के दर्पण स्थिति राष्ट्रीय भातु सांसी समाज विकास संघ के मुख्य कार्यालय में राष्ट्रीय संस्थापक

दाहोद गुजरात

दाहोद गुजरात के दर्पण स्थिति राष्ट्रीय भातु सांसी समाज विकास संघ के मुख्य कार्यालय में राष्ट्रीय संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमान जयराज भाट जी की उपस्थति में सभी पघ अधिकारियों को नियुक्‍त पत्र देकर सभी को शुभकमनाएं दी गई.

आज दिनांक 21.01.2025 को दोपहर 01.00 बजे दाहोद राष्ट्रीय भातु सांसी समाज विकास संघ के सभी पदाधिकारी मोजुद रहे. कल हमारे सारे पद होद्दरो के साथ बढ़िया चर्चा हुई कि आने वाले समय में इस संग के माध्यम से समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा और समाज को कैसे आगे ले कर जाना हे और भी बोहत बातों की चर्चा हुई
सभी पदाधिकारी मोजुद रहे. गुजरात प्रदेश अध्यक्ष राहुलभाई जगदीशभाई भाट, गुजरात प्रदेश कार्याध्यक्ष राहुलभाई राजूभाई भाना, गुजरात प्रदेश युवा अध्यक्ष सुनील (मुरली) सुरेशभाई सिसौदिया, गुजरात प्रदेश सचिव कुंदनभाई बद्रीभाई सांसी, दाहोद जिला महासचिव, विशाल उदयसिंह तेरवा , दाहोद जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष आनंद रायसिंह भाई माला , गुजरात राज्य सहसचिव विमलभाई वर्मा ,दाहोद जिला उपाध्यक्ष चरण सिंह (बब्बू) ज़ोज़ा , दाहोद जिला कोषाध्‍यक्ष मयंककुमार अरविंदभाई परमार, राष्ट्रीय सलाहकार हितेश भाई भाट और सभी पदाधिकारी उपस्थित रेह।

दाहोद जिला ब्यूरो चीफ आनंद माला (सांसी)

Leave a Comment