संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
अधिष्ठाता ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का किया निरीक्षण
आज दिनांक 23/01/2025 को गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर के अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस.धाकड़ द्वारा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में संचालित रेडियोलॉजी विभाग में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां उपस्थित सहायक प्राध्यापक डॉ.श्वेता ने बताया कि अभी विभाग में रेजिडेंट की कमी है। अधिष्ठाता द्वारा बताया गया है कि शीघ्र ही रेजिडेंट की नियुक्ति कर दी जावेगी।
तत्पश्चात अधिष्ठाता द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति पत्रक की जांच की गयी। जिसमें उनके द्वारा कुछ स्थानों पर विसंगतियां पायी गयी जिसे दुरस्त करने के निर्देश अधिष्ठाता द्वारा दिए गये।
अधिष्ठाता द्वारा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में स्थित लायब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया जहां पुस्तकों की संख्या कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी।
तत्पश्चात अधिष्ठाता द्वारा पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग का निरीक्षण किया गया।
यहां अधिष्ठाता द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ.दिलीप गर्ग को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ.गिरिजा शंकर गुप्ता, स्टेनो श्री मनोज शर्मा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।