48 किलोमीटर लंबाई की तीन सड़कों को स्वीकृत करने की मांग की

कठूमर:- क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल बैरवा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र 48 किलोमीटर लंबाई की तीन सड़कों को स्वीकृत करने की मांग की है।

कठूमर:- विधायक के निजी सचिव वीरू बेरवा ने बताया कि विधायक बाबूलाल बैरवा ने एनसीआर पीबी योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र की तीन मुख्य सड़कों को शीघ्र ही स्वीकृत करने की मांग की है।इन सड़कों में बड़ौदामेव से खुडियाना बाया दुसराहेड़ा, करीरिया, इटेड़ा, धारा का बास लंबाई 17 किमी, कठूमर से सोंख भरतपुर जिला की सीमा तक वाया सामोली, टिकरी, बराड़ा लंबाई 15 किमी तथा टोड़ा मोड़ से भनोखर 16 किमी सड़कें शामिल हैं।

 उल्लेखनीय है कि यह तीनों सड़कें काफी जर्जर एवं खस्ताहाल हालत में है। और इन तीनों सड़क मार्गों पर लगभग चार दर्जन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों का रोज का आना जाना रहता है। सड़के खराब होने से निजी एवं सरकारी बसों का परिवहन भी बंद है।

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा

Leave a Comment