नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के वि0 बंगारराजु द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय का भ्रमण
हजारीबाग: भारतीय स्टेट बैंक, मेरु शाखा के तरफ से कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सीमा सुरक्षा बल, मेरु कैम्प हजारीबाग में 23 जनवरी 2025 को केंद्रीय विद्यालय मेरु को वाटर कूलर सह प्यूरीफायर एवं सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल को 12 वाटर डिस्पेंसर एवं 1 Deep Fridger भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल के के0 वि0 बंगारराजु, मुख्य महाप्रबंधक, पटना मंडल द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर कमलजीत सिंह बन्याल,
महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केंद्र व विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय स्टेट बैंक धनबाद के उप0 महाप्रबंधक विजय कुमार, हजारीबाग के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, मेरु शाखा के शाखा प्रबंधक सुमित श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारी के साथ साथ सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित थे।