
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
सनराइज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई
दारू प्रखंड के अंतर्गत पेटो में स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यानी पराक्रम दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं माल्यार्पण करके की गई।इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए कई रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इनमें नेताजी पर चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रमुख थी। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए टॉफियां भी वितरित की गईं।विद्यालय के निदेशक, आशीष राउत ने बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके देशभक्ति के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को नेताजी के आदर्शों पर चलने और देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक जैसे आशीष राउत, मनोज कुमार, सौरभ साहा, निशांत सिंहा, रिंकू रजक, रामबिलास राउत, राजेश रोशन, सुबोध कुमार, कौशल कुमार कांत सुमन कुमारी, खुशी सिंहा, दिव्या कुमारी, नाजिया प्रवीण माला कुमारी, निधी स्नेहा, कविता कुमारी, स्वेता सिंह, सीता कुमारी आदि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहा और उन्हें नेताजी के जीवन और कार्यों के बारे में जानने का एक सुनहरा अवसर मिला।