
धर्म-जाति से ऊपर उठकर वोट करने की गयी अपील-बीडीओ
विकास खण्ड मुजफ्फराबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में अब्दुल वहाब बीडीओ ने ब्लॉक के समस्त अधिकारीयों व कर्मचारियों कों राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ,साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शपथ ली कि हम भारत के लोग लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए कहा कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर जोर दिया। इस दौरान प्रमोद कुमार(एडीओ पंचायत) प्रवीन कुमार शर्मा, अंकुर कपील,प्रदीप काम्बोज, दानिश सिद्दीकी, संजय सैनी, राजकुमार,अश्वनी सैनी,रजनीश, धर्मवीर कुमार, राजबीर सिंह, अमजद अंसारी, प्रवीन कुमार, मौ०अब्बास आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़