
खबर जनपद बांदा के विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत दतौरा के तुलसी बाबा मिनी स्टेडियम मैदान का है। जहां पर पिछले 10 जनवरी से कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा था जिसमें आज शुक्रवार को फाइनल महामुकाबला 36 बाबा क्रिकेट क्लब परसौली और जय भवानी क्रिकेट क्लब विनवट टीम के बीच खेला गया जिसमें टास विजेता परसौली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें 20 वें ओवर में ऑल आउट होकर 250 रन बनाकर विपक्षी टीम के लिए 251 रनों का लक्ष्य दिया उसके जवाब में विनवट टीम ने 15 ओवर में मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें परसौली की टीम ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विक्कू को दिया गया जिनका अपनी टीम के लिए अहम सहयोग था जिन्होंने 42 गेंदे खेलकर 121 रन अपनी टीम के लिए बनाएं और अपनी टीम का शानदार प्रदर्शन किया वहीं पर विजेता टीम को 21000 रुपए व ट्रॉफी देकर तथा उपविजेता टीम को 11000 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रजीत यादव जिला पंचायत सदस्य , कुसुम पाल यादव प्रधान तरायां, आत्माराम यादव प्रधान परसौली, सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे वहीं टूर्नामेंट के आयोजक ग्राम प्रधान विजयपाल यादव एवं संचालक अनुपम यादव , शिवम ढाबा ने सभी आए हुए खिलाड़ियों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया व टूर्नामेंट का सफल संचालन किया। स्कोरर की भूमिका में शिवभवन कुशवाहा एवं कमेंटेटर हरिओम द्विवेदी, राधेश्याम शर्मा, डालचंद्र यादव अकेला, का अहम सहयोग रहा।
_बांदा से संवाददाता_ -विनय सिंह की रिपोर्ट