उरई(जालौन):
गणतंत्र दिवस/महाकुंभ के मद्देनजर SP जालौन ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
गणतंत्र दिवस एवं महाकुंभ-2025 आदि के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर एवं कोतवाल उरई पुलिस बल के साथ नगर उरई में भीड़भाड़, संवेदनशील स्थानों, बाजार, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर फ्लैग मार्च/पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा.
पैदल गस्त कर आमजनमानस में कराया सुरक्षा का एहसास .
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.