खबर मुरादाबाद से,
सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में नामी निर्यातक अब्दुल अजीम पर मुकदमा दर्ज, पुलिस चौकी की जमीन कब्जाने का मामला।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। शहर की नामी एक्सपोर्ट फर्म विस्बाह एक्सपोर्ट के मालिक अब्दुल अजीम शम्सी के खिलाफ अमरोहा पुलिस ने सरकारी जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज किया है, अब्दुल अजीम के खिलाफ अमरोहा के डिडौली कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है, अब्दुल अजीम पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस चौकी के लिए आरक्षित जमीन की बाउंड्रीवाल कर कर उस पर कब्जा कर लिया, इस मामले में अमरोहा के सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ने अमर भास्कर को बताया की राजस्व विभाग की ओर से चौधरपुर और करनपुर गांव के रकबे से कुछ भूमि जिवई पुलिस चौकी के लिए आरक्षित की गई थी, इस भूमि की पैमाइश के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम शनिवार को मौके पर पहुंची, मौके पर टीम ने पैमाइश की तो पुलिस चौकी के लिए आरक्षित की गई भूमि के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा मिला , सीओ ने बताया कि लेखपाल की जांच में पता चला कि पुलिस चौकी के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा करके अब्दुल अजीम पुत्र अब्दुल कद्दूस ने उसकी बाउंड्री करा ली है।
सीओ ने बताया कि लेखपाल प्रशांत कुमार की तहरीर पर अब्दुल अजीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की विवेचना की जा रही है। इस मामले में निर्यातक अब्दुल अजीम का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ था।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।