ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

अकरम खान पटेल न्यूज़ रिपोर्टर

बैतूल जिले के चिचोली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
पीएम श्री शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला आलमगढ़ में साला समिति के अध्यक्ष अकरम पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम किए गए।
जिन छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया उन्हें संस्था द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल दिया गया।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिरापाटला मैं भी छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम ग्राम के वरिष्ठ नागरिक और सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पटेल कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष आशीष जायसवाल ग्राम पंचायत के सरपंच मिस्टर भलावी सचिव राजेंद्र शिवहरे
भाजपा के कोषाध्यक्ष मोहित आर्य मीडिया प्रभारी अकरम पटेल रामा यादव और बहुत से गणमन नागरिक उपस्थित हुए।
संस्था के प्रचार के एस धुर्वे ने बताया कि हमारे संस्था में नाइंथ से लेकर 12th तक छात्राएं नियमित रूप से स्कूल आते हैं और पढ़ाई करते हैं हमारे स्कूल में 6 परमानेंट शिक्षक हैं और नव अतिथि शिक्षक हैं जिनके द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है। आज इस पर्व में विशेष कर यह देखने को मिला कि पूरे कार्यक्रम में छात्राओं ने ही ज्यादा हिस्सा लिया। छात्राओं द्वारा दहेज एक कुप्रथा नामक नाटक का भी बहुत अच्छे से रूपांतरण किया गया सामूहिक नृत्य में भी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अकरम पटेल को भारत का संविधान उद्देशिका देकर सम्मानित किया गया।
संचालन का कार्य शिक्षक ओमप्रकाश कडोपे के द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से किया गया बीच-बीच में अपने उद्बोधन से जनता का ध्यान अपनी और आकर्षित करते रहे। इस प्रकार आज ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

Leave a Comment