माइक्रोबायोलॉजी एवं रेस्पिरटरी मेडिसिन विभाग के द्वारा ट्रांसफॉर्मिंग ट्यूबरक्लोसिस: रीसेंट एनटीईपी अपडेट्स ऑन एक्सट्रापुल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस पर सीएमई का आयोजन

संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव

गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय में आज माइक्रोबायोलॉजी एवं रेस्पिरटरी मेडिसिन विभाग के द्वारा सीएमई का आयोजन किया गया जिसमे जयारोग्य अस्पताल समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना के द्वारा सीएमई का शुभारम्भ किया गया उनके द्वारा माइक्रोबायोलॉजी एवं रेस्पिरटरी मेडिसिन विभाग को बधाई दी गई एवं एक्सट्रापुल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस से संबंधित जानकारी के बारे में बताया I
डॉ नीलिमा रंजन, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के द्वारा सीएमई के विस्तृत जानकारी प्रदान की गई I
डॉ मनोज बंसल, प्राध्यापक, पीएसएम विभाग के द्वारा एक्सट्रापुल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस के एपिडेमियोलॉजी, डॉ के पी रंजन, प्राध्यापक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के द्वारा एक्सट्रापुल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस के डायग्नोस्टिक एवोल्यूशन के बारें में बताया गया साथ ही उन्होंने ट्यूबरक्लोसिस के सभी प्रकार के जांचे की महत्व एवं उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी I डॉ सौरभ सिंह, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरटरी मेडिसिन विभाग के द्वारा एक्सट्रापुल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस के इलाज के बारे में बताया एवं डॉ अजय ग़ौर, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग ने बच्चों में ड्रग रेसिस्टेंट इन ट्यूबरक्लोसिस के बारे में बताया एवं सीएमई का समापन डॉ विजय पाठक, जिला क्षय अधिकारी, ग्वालियर के द्वारा किया गया I
सीएमई का संचालन डॉ श्रद्धा बंसल के द्वारा किया गया I सीएमई में डॉ वृंदा जोशी, डॉ दिनेश उदेनिया, डॉ अजीत राजपूत, डॉ राजकुमार आर्य, डॉ संजीव सिंह, डॉ सोनल कुलश्रेठ, डॉ जितेंद्र अग्रवाल, डॉ गिरिजा गुप्ता, डॉ अंजलि जलज, डॉ विवेक कनकने सहित अन्य चिकित्सा शिक्षक उपस्थित थे I

Leave a Comment