खबर सहारनपुर मंडल से
पुलिस अधीक्षक यातायात, मुजफ्फरनगर द्वारा महावीर चौक पर चलाया गया यातायात जागरुकता अभियान ।
यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर किया गया सम्मानित ।
बगैर हेलमेट 02 पहिया वाहन चालकों को हेलमेट किए गए वितरित ।
अवगत कराना है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के अन्तर्गत यातायात नियमों के प्रति नगरिकों को जागरुक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 30.01.2025 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे द्वारा यातायात पुलिस एवं बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ महावीर चौक पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान पीए सिस्टम के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा 02 पहिया वाहनों पर बगैर हेलमेट चल रहे वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए । इस दौरान डॉ0 राजीव कुमार, सदस्य बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर, प्रभारी यातायात उ0नि0 श्री इन्द्रजीत सिंह. राजकीय पुस्तकालय प्रभारी डॉ0 रणवीर सिंह, यातायात उ0नि0 श्री राकेश कुमार सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी उपस्थित रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़