दिल्ली रोड की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर डीएम ने लगाई रोक, रकबे का नक्शा गायब ,बैठाई जांच

दिल्ली रोड की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर डीएम ने लगाई रोक, रकबे का नक्शा गायब ,बैठाई जांच।

 

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,

मुरादाबाद।शहर में कुछ बिल्डर और निर्यातकों की बड़ी कारस्तानी सामने आई है, भूमि की वास्तविक लोकेशन को बताने वाला लाकड़ी गांव का नक्शा ही गायब है,इससे यह तय कर पाना मुश्किल हो गया है, कि कौन सा गाटा संख्या मौके पर किस जगह पर होगा इसका फायदा उठाकर बिल्डर और निर्यातकों ने अपनी गंगा नदी के डूब क्षेत्र की जमीनों को दूसरी जगह बताकर कर उन पर कब्जे कर लिए हैं, इतना ही नहीं फर्जीवाडा करके इन गाटा संख्याओं पर प्राधिकरण से नक्शे पास कराकर आवासीय प्रोजेक्ट भी लॉन्च कर दिए हैं, मामला सामने आने के बाद मुरादाबाद के डीएम मनोज सिंह ने दिल्ली रोड पर लाकड़ी मनोहरपुर और मंगूपुरा गांव के रकबे में भूमि की रजिस्ट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है डीएम ने इस इलाके में प्राधिकरण द्वारा पास किए प्राइवेट आवास के प्रोजेक्ट के मानचित्र को भी जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है अभी तक इन प्रोजेक्ट में अगर कुछ प्रॉपर्टी बिकी है और उनके गाटा संख्या जांच में गलत पाए जाते हैं तो उन्हें ध्वस्त किया जाएगा।

डीएम अनुज सिंह ने इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता को बताया मनोहरपुर और लाकड़ी के रकबे में एक प्राइवेट बिल्डर ने 400 बीघा से भी ज्यादा जमीन खरीद कर यहां आवासीय प्रोजेक्ट शुरू कर दिया प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है मानचित्र ही नहीं है तो फिर कैसे निर्धारित होगी कौन सा घाटा संख्या कहां पर है, पूरे मामले की एसआईटी जांच बैठाई जा रही है। जांच पूरी होने तक यहां भूमि की रजिस्ट्री नहीं होगी और मानचित्र सस्पेंड रहेंगे

 

इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट

Leave a Comment